कुमार इंदर, जबलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में सीबीआई जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज़ (MES) के तीन अफसरों और एक अन्य को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जबलपुर सीबीआई ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सीबीआई कोर्ट में पेश किया, जहां से सीबीआई कोर्ट ने चारों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों के नाम नितेश कुमार सिंह, GE, MES, राकेश कुमार साहू, AGE, MES, दीपक कुमार, JE, MES और एक अन्य शख़्स राजेश मिश्रा शामिल है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल अजय कुमार नामक ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उसने MES में काम का ठेका लिया था, जिसके बिल की राशि करीब 28 लाख रुपए थी उसी बिल को पास करने के एवज में MES के अधिकारियों ने उससे 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में अहम दस्तावेज़ बरामद
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने अधिकारियों के कार्यालय और घरों की तलाशी भी ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं, जिनसे भ्रष्टाचार के और भी सुराग मिलने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें