NEET Paper Leak मामले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. CBI ने गुजरात के 4 जिलों में 7 ठिकानों में छापेमारी की है. CBI ने गुजरात के गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की है.
CBI ने हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है. कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ है कि जमालुद्दीम लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था. पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था उन्हें असिस्ट कर रहा था.
CBI ने मांगी 4 आरोपियों की रिमांड
CBI ने गुजरात के गोधरा में 5 मई को NEET-UG परीक्षा में अनियमितताओं में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार 5 लोगों में से 4 लोगों की 4 दिन की रिमांड की अपील की. CBI के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत को सूचित किया कि गुजरात पुलिस ने पहले जांच की है, लेकिन एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह नये सिरे से जांच कर रही है.
लातूर जा सकती है CBI
महाराष्ट्र में हुए NEET पेपर लीक मामले में CBI की टीम आज लातूर पहुंच सकती है. महाराष्ट्र सरकार ने लातूर पेपर लीक मामले की जांच CBI को सौंप दी है. एक अधिकारी ने बताया कि CBI के अधिकारियों ने जांच कर रही पुलिस टीम से बात की है. टीम आज लातूर पहुंच सकती है और जरूरी दस्तावेज अपने हाथ में ले सकती है. इस मामले में लातूर से अब तक 2 शिक्षकों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य 2 आरोपी फरार हैं, इनकी तलाश जारी है.