राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से हुई 9 बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल कड़ा रुख अपनाते हुए पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। न केवल Coldrif, बल्कि सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
READ MORE: दिग्विजय सिंह के RSS पर दिए रजिस्ट्रेशन वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- हिंदुओं से दिक्क्त है तो जाओ पाकिस्तान
घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने सिरप की फैक्ट्री स्थित कांचीपुरम (तमिलनाडु) में जांच के लिए तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया था। आज सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सख्त निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “बच्चों की ऐसी दुखद मौत बेहद पीड़ादायक है। हम किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”स्थानीय स्तर पर पहले से ही कार्रवाई चल रही थी, लेकिन अब राज्य स्तर पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। यह टीम घटना की गहन पड़ताल करेगी और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
READ MORE: दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस: रामलीला मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, आस्था और परंपरा पर लगा धब्बा
कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर भी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस घटना ने दवा उद्योग की गुणवत्ता नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और राज्य सरकार अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त उपायों पर विचार कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें