रायपुर। राजधानी रायपुर में आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो अलग-अलग टीमों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में छापेमारी कर कुल 1985 किलोग्राम पनीर एवं एनालॉग चीज जब्त किया। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 4.33 लाख रुपये आंकी गई है।

रेलवे स्टेशन पर 1535 किलोग्राम पनीर जब्त

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, एहसान तिग्गा और सतीश राज की संयुक्त टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1535 किलोग्राम पनीर का स्टॉक बरामद किया। पूछताछ के बाद श्री डेयरी एंड स्वीट्स, बोरिया खुर्द, रायपुर के प्रोपराइटर सौरभ शर्मा उपस्थित हुए। इनके माध्यम से एहसान तिग्गा द्वारा लूज़ पनीर, सिद्धार्थ पांडे द्वारा पैक्ड “फ्रेश मिल्क मैजिक मलाई पनीर” एवं सतीश राज द्वारा पैक्ड “सुधा अमृत पनीर” का विधिक नमूना संग्रहित किया गया। उपरोक्त 1535 किलोग्राम पनीर, जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹3,34,552 है, उसे प्रोपराइटर सौरभ शर्मा की अभिरक्षा में श्री डेयरी एंड स्वीट्स के परिसर में रखकर नियमानुसार सील (सीज) किया गया।

बस स्टैंड पर 450 किलोग्राम एनालॉग चीज़ जब्त

वहीं दूसरी टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी साधना चंद्राकर, रोशनी राजपूत और संतोष कुमार ध्रुव के नेतृत्व में रायपुर बस स्टैंड पर छापेमारी कर लगभग 450 किलोग्राम खाद्य पदार्थ जब्त किया। इस कार्रवाई में पूछताछ के दौरान गोपी डेयरी एंड स्वीट्स, बोरिया खुर्द रायपुर के प्रोप्राइटर गोपी चंद चावला उपस्थित हुए। इनके माध्यम से साधना चंद्राकर द्वारा एनालॉग चीज़, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज (मालिक आशीष जायसवाल) से रोशनी राजपूत द्वारा एनालॉग चीज़ एवं मदन डेयरी (प्रोप्राइटर मदन कुमार अग्रवाल) से संतोष कुमार ध्रुव द्वारा एनालॉग चीज़ का विधिक नमूना संग्रहित किया गया। उपरोक्त 450 किलोग्राम एनालॉग चीज़, जिसका बाजार मूल्य लगभग 99,000 रुपये है, उसे प्रोप्राइटर्स की अभिरक्षा में क्रमशः गोपी डेयरी एंड स्वीट्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज एवं मदन डेयरी के परिसरों में रखकर नियमानुसार सील किया गया।