पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। वन विभाग ने वन्य जीवों की खाल तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बाइक से तस्करी कर ले जा रहे 4 तेंदुए की खाल के साथ 7 लोगों को विभाग ने कारली के पास पकड़ा है. घटना दंतेवाड़ा जिले के गीदम वनपरिक्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक गीदम रोड से बीजापुर की तरफ 7 लोग 4 बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी गीदम वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा. बाइक और सभी लोगों की तलाशी लेने पर इनके पास से 4 तेंदुए का खाल बरामद किया गया.

पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जांच और पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासा होगा.