चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी बॉम्बे (Mini Bombay) इंदौर(Indore) से बड़ी खबर सामने आई है। क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मार्बल पाउडर की आड़ में ट्रक से शराब की तस्करी कर रहे थे। मामले को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांधीनगर चौराहे के पास जैन श्वेतांबर कॉलेज के सामने सुपर कॉरिडोर से एक टाटा कंपनी के ट्रक में अवैध शराब की तस्करी होती है। इसी के चलते वो ट्रक कुछ देर में निकलने वाला है।

रिसॉर्ट में महिला पर्यटक की मौत: बांधवगढ़ में सफारी करने आई थी, रात में खाना खाकर सोई, सुबह कमरे से मिली लाश

जानकारी मिलते ही पुलिस ने टीम गठित की। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक नंबर के आधार पर गांधीनगर क्षेत्र से ट्रक को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो, पहले उसमें मार्बल की बोरियां दिखाई दी। लेकिन जब उसे खाली किया गया तो उसके अंदर बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई पाई गई।

शिकारे पर सियासतः कांग्रेस ने X पर लिखा- नाव पर साड़ी बांधकर बता दिया कश्मीर का शिकारा

जब उसे पूरी तरह खोला गया तो उसमें कुल 885 कार्टून, 21 हजार 240 नग बियर की केन भरी हुई थी। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वहीं ट्रक सहित पूरे माल की कीमत 46 लाख 86 हजार बताई गई। मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह शराब कहां से लेकर आए थे और यह कहां जानी थी, इस संबंध में पुलिस लगातार जांच में जुटी है।

बतादें कि इससे पहले भी एरोड्रम पुलिस ने एक सुपारी की आड़ में तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसमें लाखों रुपए की महंगी शराब बरामद की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m