राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले में लोकायुक्त ने एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधान अध्यापक को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
जानकारी के अनुसार पद्मा बाथम सहायक अध्यापिका की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया था कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम द्वारा झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर 6 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षिका द्वारा 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई। रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5 हजार लेने पर सहमत हो गया। वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया, जो प्राचार्य तिलकराज सेम को शिक्षिका बाथम से 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
राजधानी में युवक का हाई वॉल्टेज ड्रामा: टावर पर चढ़ कर किया हंगामा, देखें वीडियो
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक