लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले वाले पेट्रोल पंप के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम नूतन कंवर ने कलेक्टर के निर्देश पर लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को सील किया है. इस कार्रवाई से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला बालोद जिले का है.

बालोद एसडीएम नूतन कुमार कंवर ने बताया कि ढाई घंटे के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि पंप संचालक लगातार बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दे रहा था, जो नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के नियमों का उल्लंघन है, इसलिए पंप को सील करने की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने 1 अगस्त 2025 को इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.