लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इनकम टैक्स मुख्यालय में फर्जी नियुक्ति के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. यह FIR विभाग के ही अधिकारी की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इनकम टैक्स के शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला प्रियंका मिश्रा पर FIR दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 मोहरें, 6 नियुक्ति पत्र, बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज बरामद किया है. वहीं दूसरी तरफ मामले में इनकम टैक्स विभाग ने अपनी ओर से लिखित सफाई जारी की है. विभाग ने फर्जी नौकरी स्कैम को स्वीकार किया है.
इनकम टैक्स के भीतर नौकरी देने का फर्जी इंटरव्यू चल रहा था. खुलासा होने पर विभाग ने बयान जारी करके खुद क्लीनचिट ले ली. वहीं पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मामले में केंद्र सरकार के दफ्तर के नाते सीबीआई भी सक्रिय हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स विभाग में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रही थी युवाओं से वसूली
बता दें कि बीते मंगलवार को लखनऊ स्थिल इनकम टैक्स विभाग में एक बड़े स्कैम का खुलासा हुआ. जिसमें विभाग के विभाग के भीतर फर्जी इंटरव्यू के जरिए वसूली की जा रही थी. विभाग में 7 से ज्यादा बेरोजगारों से 10-10 लाख से ज्यादा की वसूली हुई. मामले में एक महिला समेत 8 लोगों की अबतक गिरफ्तारी हुई है. जबकि 2 मुख्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि आरोपी भागे या भगाए गए.
इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक