New Delhi Railway Station Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में 15 फरवरी को मची भगदड़ मामले में केंद्र सरकार (Central government) ने बड़ा एक्शन लिया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. उनकी जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे. हालांकि अभी त्रिपाठी के ज्वाइनिंग डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है.

15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. प्रयागराज जाने के लिए प्लेटफॉर्म बदलने की उमड़ी भीड़ की वजह से भगदड़ मची थी. इस मामले में केंद्र सरकार ने अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के डीआरएम का ट्रांसफर कर दिया है.
गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह को जुलाई 2023 में दिल्ली डिवीजन का डीआरएम नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 2025 तक था, लेकिन रेल मंत्रालय ने उन्हें समय से पहले हटा दिया है. जारी आदेश के अनुसार, उनकी जगह अब उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे. 1995 बैच के अधिकारी त्रिपाठी प्रयागराज में तैनात थे और इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स से हैं. रेल मंत्रालय की तरफ से फिलहाल सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई.
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि तबादले का भगदड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है और जांच चल रही है. अधिकारी ने कहा, ‘घटना की रिपोर्ट अभी भी लंबित है. सुखविंदर सिंह को जुलाई 2021 में दिल्ली डीआरएम के पद पर तैनात किया गया था. उन्हें करीब दो साल हो गए हैं.
18 लोगों की हुई थी मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ उस वक्त मची थी जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफार्म 14 और 15 पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई. इस घटना की जांच के लिए उत्तर रेलवे ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. हालांकि रेलवे ने दावा किया कि शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दो घंटे के दौरान 2,600 अतिरिक्त यात्रियों ने नई दिल्ली में अपनी टिकट बुक कराई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक