अशरफ अंसारी, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा पुलिस ने डिजिटल कंटेनर का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 255 मोबाइल बरामद किए। मामले में मिली बड़ी सफलता के लिए वादी दुर्गेश मिश्रा ने पुलिस टीम को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
1.75 करोड़ के माल की हुई थी चोरी
फर्म मेडालियन ट्रांसलीन एलएलपी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत वादी दुर्गेश मिश्रा ने 10 जनवरी को थाना इकदिल में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म का वाहन संख्या NL01 AG 5188 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली से कोलकाता के लिए 21 करोड़ रुपए का माल लेकर निकला था।
31 दिसंबर 2024 को जब वाहन कोलकाता डिपो पहुंचा, तो माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रुपए का माल गायब पाया गया। जांच के दौरान गाड़ी के GPS डेटा से पता चला कि वाहन को थाना इकदिल क्षेत्र के नारायण ढाबा पर रोका गया था, जहां इलेक्ट्रॉनिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले को लेकर एसएसपी के द्वारा टीम को गठित कर दिया गया था। जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 90 घंटे बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया था। जिनके पास से कंटेनर से निकल गए 202 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था। वहीं पुलिस ने 18 जनवरी को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे जो की कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर बाहर निकले थे। बरामद किए गए सभी मोबाइल की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए बताई गई थी।
वादी ने पुलिस टीम को किया सम्मान
कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर उसके अंदर से मोबाइल चोरी किए जाने के मामले में इकदिल पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम ने काफी मेहनत की और उसके बाद मोबाइल फोन को बरामद करने का काम किया था। जिसको लेकर वादी दुर्गेश मिश्रा पुलिस टीम से मुलाकात करने के लिए इटावा पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस लाइन में टीम से मुलाकात की। वही मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किए जाने को लेकर टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया और एसएसपी समेत पुलिस टीम को हार माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक