आगरा. ताजनगरी आगरा में सीबीआई ने प्रधान डाकघर में बड़ी कार्रवाई की है. यहां सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरिक्षक को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इस कार्रवाई के बाद प्रधानडाक घर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बाबू सीबी सिंह ने काम के एवज में अवैध रूप से 50 हजार रूपए मांगने का दो पोस्ट आँफिस अधिकारियों पर आरोप लगाया. जिसकी शिकायत बाबू सीबी सिंह ने सीबीआई से की थी. जिसके बाद कार्रवाही करते हुए सीबीआई ने दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ पकड़ा. फिलहाल सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला प्रधान पोस्ट आँफिस प्रतापपुर का है. जहां बाबू सीबी सिंह ने दो अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इस पर शिकायतकर्ता सीबी सिंह का कहना है कि उनका स्थानांतरण प्रधान डाकघर से आगरा फोर्ट प्रधान कार्यालय में हुआ. जहां सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र सिंह और जनसपर्क निरीक्षक राजीव दुबे ने अवैध रूप से पैसे की मांग की थी. जिसकी शिकायत सीबी सिंह ने सीबीआई से की. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई तुरंत एक्शन मोड में आई और तुरंत जाल बिछाया. जिसके बाद जनसपर्क निरीक्षक राजीव दुबे को शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. फिर सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.
मोदी-योगी ने पंडित लक्ष्मीकांत के निधन पर जताया दुख, रालला की कराया था प्राण प्रतिष्ठा
मामले में सीबीआई ने पोस्ट ऑफिस की तलाशी ली तो वहीं से लैपटॉप,कागजात जैसे अहम दस्तावेज प्राप्त हुए है. फिलहाल इस पूरे मामले में सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब दोनों आरोपियों को सीबीआई गाजियाबाद कोर्ट में पेश करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक