कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर से क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने 4 लाख से अधिक नगद, दो आईफोन और दो एंड्राइड मोबाइल सहित ताश की गाड़ी की जब्त की है।

10 मिनट फोन पर की बात, फिर महिला ने लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग, परिजनों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

मामला सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित सत्कार गेस्ट हाउस का है। जहां हार जीत का दाव लगाते पांच जुआरियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से चार लाख बीस हजार नकद और एक ताश की गड्डी के साथ दो आइफोन और दो एड्रायड फोन जब्त किए है।

देर से दफ्तर आने वालों पर बड़ा एक्शनः कलेक्ट्रेट के 14 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सत्कार गेस्ट हाउस के कमरा नं. 104 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई की। जिसमें पांच आरोपियों को मौके से पकड़ा। वहीं क्राइम ब्रांच ने सत्कार गेस्ट हाउस के मालिक लव खंडेलवाल पर भी कार्रवाई की। मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m