शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चों की भविष्य खराब करने वाले प्राचार्य को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया। वहीं इस मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लाक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त कार्रवाई स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर लोक शिक्षण संचनालय ने की है।
बता दें कि रायसेन जिले के बाड़ी शासकीय हाई स्कूल उमरई के 26 छात्रों को बोर्ड परीक्षा का आवेदन फॉर्म समय नहीं भरवाया जा सका लिहाजा उन बच्चों की पूरे सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। उनका एक साल का भविष्य खराब हो गया। इस मामले में स्कूल के दोषी प्रभारी प्राचार्य दीनदयाल अहिरवार को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी केएम शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।