![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ग्वालियर,कर्ण मिश्रा। मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला समाप्त हो चुका है। लेकिन अभी भी व्यापारी अपनी दुकानें जमाए बैठे हैं, यही वजह है कि मेला विकास प्राधिकरण के द्वारा दुकान खाली न करने के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और मेले में जमें 250 व्यापारियों पर भारी भरकम 42 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ FIR: आदिल खान पर ट्रैफिक पुलिस से मारपीट का आरोप, जांच शुरू
दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल का मशहूर व्यापार मेला 29 फरवरी को समाप्त हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी दुकाने खाली न करना 250 व्यापारियों पर भारी पड़ गया है। मेला प्राधिकरण ने एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना लगाया है। ऐसे में व्यापारियों को 17 दिन के 42 लाख 50 हजार रुपए जुर्माने के प्राधिकरण को जमा करने होंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ FIR: आदिल खान पर ट्रैफिक पुलिस से मारपीट का आरोप, जांच शुरू
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव का कहना है कि व्यापारियों को समय-समय पर नोटिस जारी कर मेला परिसर को खाली करने की बात कही गई थी। पुलिस प्रशासन से भी इसको लेकर सहयोग मांगा गया था। लेकिन मेला समाप्त होने के 17 दिन का वक्त गुजर चुका है फिर भी मेले में व्यापारी कारोबार करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि उन पर जुर्माना लगाया गया है।
Holi Special Train : इंदौर से हावड़ा के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल
गौरतलब है कि ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार 1600 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है। जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की रिकॉर्ड खरीददारी हुई। वहीं खानपान में भी जबरदस्त कारोबार हुआ। मेले का समापन तय समय के अनुसार 25 फरवरी को किया जाना था, लेकिन व्यापारियों की मांग को देखते हुए इसमें चार दिन और बढ़ा दिए गए थे। ऐसे में मेले का औपचारिक समापन 29 फरवरी को हो चुका है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/BeFunky-collage-20-1-3-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक