गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, गौरव जैन। मरवाही वन विभाग कई दिनों से लगातार वन भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में आज खोडरी वन परिक्षेत्र के परिसर सधवानी के कक्ष क्रमांक 2205 में लगभग 30 एकड़ से ज्यादा की वन भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया.
अवैध कब्जाधारी परम सिंह भरिया निवासी ग्राम सधवानी ने 4 एकड़ से ज्यादा की वन भूमि पर कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही रोहित राठौड़ ने निवासी ग्राम भदौरा ने 8 एकड़ से ज्यादा की वन भूमि पर कब्जा बहुत दिनों से कर रखा था.
तमाम नोटिस के बाद भी ये लोग अवैध भूमि को छोड़ने तैयार नही हो रहे थे. आज भी कब्जाधारियों के परिवार के लोगों ने जमकर विरोध किया, लेकिन वन विभाग और खोडरी चौकी का पर्याप्त बल होने के कारण विरोध ज्यादा नहीं चल सका.
वन विभाग के अधिकारियों ने सुबह से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई होते देख और भी अन्य कब्जाधारियों के द्वारा 12 एकड़ से ज्यादा की जगह को वन विभाग को दे दिया गया.
इस कार्रवाई को जेसीबी और पोक लैंड के माध्यम से 30 एकड़ से ज्यादा की वन भूमि को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराया जा रहा है. DFO दिनेश पटेल ने और भी मंडल के अन्य अतिक्रमण के पर बहुत जल्दी कार्रवाई की बात कही है.