कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जीएसटी चोरी को लेकर सेंट्रल जीएसटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जबलपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई है जहां जांच के दौरान दो टीम ने ट्रकों को जब्त किया है। आशंका जताई जा रही है कि ई वे बिल में गड़बड़ी की आशंका को लेकर वाहनों को जब्त किया गया है।
लोड सामान और ई-वे बिल का मिलान किया जा रहा है। जांच के दौरान लाखों की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। सामान दिल्ली से रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जबलपुर में चेकिंग के दौरान दोनों ट्रक को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें कई सारी गड़बड़ी नजर आई।
दरअसल सेन्ट्रल जीएसटी की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रकों को रोका गया। ड्राइवरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसमें सामान भरा है जिसे वे रायपुर लेकर जा रहे हैं। इस दौरान वाहन चालकों से ई वे बिल मांगा गया। जांच करने पर ट्रक में लदा सामान बिल में दर्ज सामान से ज्यादा था। जब जीएसटी की टीम ने ड्राइवर और कंडक्टर से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद जीएसटी की टीम दोनों ट्रक को जब्त कर उनके ड्राइवर, कंडक्टर को अपने साथ ले गई है।
बेटी को भगा ले गए दबंग: पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पिता ने खाया जहर, VIDEO जारी कर बयां किया दर्द
सेन्ट्रल जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट डी के मरकाम ने बताया कि सामान का मिलान किया जा रहा है। जांच में पता चला है कि जीएसटी चोरी करने के लिए कम लोड का ई वे बिल बनाकर सामान ले जाया जा रहा था। इस मामले में जीएसटी अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कंपनी के खिलाफ फाइनल पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब और राजस्थान के हैं ट्रक
केंद्रीय जीएसटी की टीम ने दो दिन दो ट्रैकों को जप्त किया है उसमें एक ट्रक राजस्थान का है जबकि दूसरा ट्रक पंजाब पासिंग है। राजस्थान ट्रक का no RJ 11GC 4691 है जबकि पंजाब के ट्रक का NO. PB46 W1242 है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक