आकिब खान हटा (दमोह)। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के किसी न किसी जिले से रिश्वत लेते लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले पटेरा गेहूं खरीदी केंद्र का है जहां एक सेल्समैन को साढे ₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी सेल्समैन हरिसिंह ठाकुर ने शिकायतकर्ता किसान से ₹25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। महूना गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल ने एक मई को सागर लोकायुक्त से इसकी शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम में शामिल टीआई केपीएस बेन ने बताया कि आरोपी सेल्समैन के द्वारा किसान से रिश्वत मांगी जा रही थी। पहले ₹3100 और दूसरी बार 620 रुपए रिश्वत के दे चुका था, और अब फिर से मांग रहा था। शुक्रवार दोपहर सागर लोकायुक्त टीम ने किसान को केमिकल युक्त नोट देकर सेल्समैन के पास भेजा। जैसे ही सेल्समैन ने रुपए लिए टीम ने दबोच लिया। सेल्समैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

260 करोड़ से अधिक की सामग्रियां जब्त: 23 करोड़ के ड्रग्स, 38 करोड़ की शराब बरामद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H