राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है. NIA की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. यूपी के पीलीभीत और प्रतापगढ़ जनपद में भी एनआई की रेड पड़ी है. जिससे जिले में हड़कंप मच गया.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गैंगस्टर-टेरर फंडिंग-आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतापगढ़ में भी बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. जनपद में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की दस्तक से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात नगर कोतवाली इलाके NIA की टीम पहुंची. टीम ने नगर कोतवाली के गोडे गांव में छापेमार कार्रवाई की है. हालांकि गलत एड्रेस पर छापेमारी होने पर गांव से NIA की टीम वापस आ गई है. कल रात से ही प्रतापगढ़ शहर के आसपास टीम ने डेरा डाल रखा था.

इसे भी पढ़ें- Big Accident : निर्माणाधीन इमारत की गिरी छत, 2 मजदूरों की मौत, 11 घायल

इसके अलावा यूपी के पीलीभीत और बुलंदशहर में NIA ने कार्रवाई की है. पीलीभीत में पंजाब जेल में बंद युवक के घर छापेमारी की. हत्या के आरोप में आजाद सिंह पंजाब जेल में बंद है. अन्य की तलाश में NIA छापेमारी कर रही है. NIA को घर पर चौकीदार मिला, जबकि अन्य सभी फरार हो गए. पूरनपुर के अभयपुर माधोपुर गांव का मामला है. NIA नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई का कनेकशन तलाश रही है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : 8 और आरोपियों को मिली जमानत, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 13 पहले से हैं बाहर

वहीं बुलंदशहर के सिकंदराबाद के मोहल्ला झारखंडी में भी NIA का छापा पड़ा. असलहा सप्लायर के रिश्तेदार के ठिकानों पर छापा पड़ा. कुर्बान अंसारी के रिश्तेदारों के घर NIA की टीम पहुंची. याहया पहलवान के घर सिकंदराबाद में बड़ी छापेमारी हुई. पूछताछ कर खाली हाथ NIA की टीम वापस लौटी.

इसे भी पढ़ें- Crime News : युवक ने चॉकलेट देने के बहाने 8 साल की मासूम को ले गया, फिर रेप के बाद उतारा मौत के घाट

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक