दुर्ग. ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में थाना मोहननगर में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जें से 12,500 रूपये नगदी रकम सहित सामान जब्त किया गया है.

मुखबिर की सुचना पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 2 लेपटॉप, 10 नग मोबाईल फोन, 15 नग बैंको के पासबुक, 61 नग डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, 39 नग चेक बुक इन सबकी कुल कीमत 3 लाख रूपये हैं जिसे जप्त किया गया हैं. इसकें साथ ही लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया गया है.

इस मामले में घटना के आरोपी आलोक सिंह राजपूत 32 वर्ष, खडग सिंह राजपूत 29 वर्ष, रामप्रवेश साहू 22 साल को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपी दुर्ग और भिलाई के ही रहने वाले हैं. दुर्ग जिलें में जुआ, ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में यह कार्रवाई हुई है.