रायपुर। रायपुर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके पास के क्षेत्रों में दबिश देकर 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोग दूसरे प्रदेशों से आकर यहां रह रहे थे. पुलिस के अनुसार ये लोग बगैर थाना में सूचित किए किराए में मकान लेकर सिलतरा बस्ती, सांकरा और टांडा क्षेत्र में निवास कर रहे थे.

शनिवार सुबह  सीएसपी उरला और सीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में दर्जन भर थानों की टीमों और पुलिस लाईन के 150 से ज्यादा जवानों और अधिकारियों की टीम ने इन बस्तियों में दबिश दी और घर-घर जाकर वहां रह रहे लोगों की पूछताछ की.

इस दौरान लगभग 250 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान पुलिस को तलाशी के दौरान 1 तलवार और दो बगैर नंबर की मोटरसाईकिलें मिलीं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी को किराए में मकान देते हैं तो उनसे किरायानामा लें और संबंधित थानों में उसकी कॉपी को जमा करवाएं. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस की इस कार्रवाई में जिन थानों की टीमें रहीं उनमें धरसीवां,नेवरा,खरोरा,मौदहापारा,आमानाका, उरला एवं थाना गंज,देवेन्द नगर,टिकरापारा,आरंग,राखी,अभनपुर,का बल एवं पुलिस लाइन का बल,बाईक पेट्रोलिंग,पीसीआर का बल शामिल रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इसी तरह संदिग्ध रुप से रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया था.