दिलीप साहू, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी शराब की खेप पकड़ी गई है। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने रविवार को दबिश देकर दुकान से 7 पेटी मिलावटी देशी मदिरा (48 पौवा) जब्त की है। वहीं शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि लंबे समय से नवागढ़ की शासकीय शराब दुकान में मिलावट का खेल चल रहा था। मिलावट की जानकारी मिलने के बाद रविवार को उड़नदस्ता टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए दुकान में छापा मारा। आबकारी अधिनियम की धारा 38 क के तहत 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा (48 पौवा) जब्त की गई।

बताया जा रहा है कि देशी शराब में शेरा की मात्रा 50 UP से अधिक 68.9 UP पाई गई है। मामले में आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दुकान के सभी 09 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।