Bihar News: पूर्णिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के आदेश पर उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर सहित 4 कर्मी को निलंबित किया गया है. गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के परिजन को कार्यालय बुला कर टॉर्चर करने और रिश्वत मांगने के मामले में जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त को मामले की जांच का निर्देश दिया था. सहायक आयुक्त की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर डीएम कुंदन कुमार ने सभी आरोपियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था.
रूपए मांगने का आरोप
इसके बाद सहायक आयुक्त मद्य निषेध नीरज कुमार ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी सुमन कुमार झा, अवर निरीक्षक मद्य निषेध चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य दिनेश कुमार दास एवं प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर निवासी सोनू कुमार पोद्दार ने उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास और प्रदीप कुमार पर ऑफिस बुलाकर टॉचर करने एवं रूपए मांगने का आरोप लगाया था.
‘तुम्हारा घर सील कर देगें’
मामले को लेकर पीड़ित ने सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार को आवेदन देकर बताया था कि बीते 29 नवंबर को मेरे पिता जी महेश पोद्दार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास एवं प्रदीप कुमार आदि ने गांजा के साथ पकड़ उत्पाद विभाग कार्यालय लेकर गए थे. उसके बाद मुझे फोन कर उत्पाद विभाग कार्यालय से बुलाया गया. पीड़ित ने बताया कि उत्पाद कार्यालय में इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास, चंदन कुमार और प्रदीप कुमार ने धमकाते हुए कहा कि तुम पैसा दो नहीं तो तुम्हारा घर सील कर देगें.
प्रथम दृष्टया में पाया गया सत्य
सहायक आयुक्त की जांच में आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. इसका रिपोर्ट उन्होंने डीएम को सौंपा. डीएम ने सहायक आयुक्त को निर्देश देते कहा है कि सरकार द्वारा नशे के कारोबार पर रोक लगाने तथा जनता को नशे से बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है, परन्तु इन नियमों का उपयोग किसी भी प्रकार से निर्दोषों को फसाने के लिए नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: क्या बिहार में बदलेगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष? अखिलेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें