आशुतोष तिवारी, बस्तर. पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर से 80 किलो गांजा पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है.गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के युवक को पकड़ा गया है. बरामद गांजे की कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस के अनुसार नगरनार थाना प्रभारी बुधराम नाग को सूचना मिली थी कि ओडिशा सीमा से बस्तर जिले के रास्ते से होते हुए गांजा अन्य प्रदेश में तस्करी के लिये ले जाई जा रही है. सूचना पुख्ता होने पर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर स्वयं ओडिशा छतीसगढ़ सीमा स्तिथ चेक पोस्ट पहुंच गए और दिए गए इनपुट के आधार पर वाहन का इंतजार करने लगे इसी बीच काली रंग कार जैसे ही सीमा में दाखिल हुई, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. वाहन की तलाशी लेने पर बोरियों से 80 किलोग्राम गांजा मिला जिसे जब्त किया गया.

इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…

मिली जानकारी के अनुसार नगरनार पुलिस ने मामले में धर्मेन्द्र कुमार निवासी हरिदासपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जब्त गांजे की कीमत 4 लाख रुपए आंकी जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें