रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के धान उपार्जन केंद्रों में शॉर्टेज के नाम पर गबन का खेल बदस्तूर जारी है. यही वजह है कि विभाग में एक्शन मोड पर है और धान गबन और अनियमितता करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मुंगेली जिले के धान उपार्जन केन्द्र छटन में 49 लाख रुपये कीमत के 1582 क्विंटल धान के शॉर्टेज की पुष्टी हुई है, जिसके बाद धान खरीदी केंद्र के प्रभारी पूर्णेन्द्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा सेतगंगा के प्रबंधक विरेन्द्र टंडन की लिखाई रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया है कि धान खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 में शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य 1 नवम्बर 2023 से 4 फरवरी 2024 तक किया गया, लेकिन धान धान उपार्जन केन्द्र छटन में उठाव अभी भी जारी है.

जांच के बाद हुई गबन की पुष्टी

इस रिपोर्ट के आधार पर सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश कुमार श्रीवास के निर्देशन में सहकारिता विस्तार अधिकारी विकास खण्ड मुंगेली और शाखा प्रबंधक सेतगंगा ने संयुक्त रूप से जांच की. जांच में पाया गया कि धान उपार्जन केन्द्र छटन में कुल 1582 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी कीमत 49 लाख 2 हजार रुपये (4904200.00 रुपये) आंकि गई है. इस मामले में धान उपार्जन केन्द्र छटन के प्रभारी पूर्णेन्द्र यादव के खिलाफ सेतगंगा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H