मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन पर प्रशासन ने 10 लाख 45 हजार का जुर्माना लगाया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य माफिया में हड़कंप की स्थिति है।

दरअसल समाजसेवी डॉ सूर्यकांत दीक्षित की शिकायत पर ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा क्षेत्र की एक कॉलोनी में तहसीलदार रामलाल पगारे ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कॉलोनी निर्माण में सरकारी नाले से जेसीबी और पोकलेन मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। कॉलोनी में एक बड़े हिस्से का अवैध खनन कर उसका समतलीकरण किया जा रहा था। तहसीलदार ने खनन में लिप्त पाए जाने पर जेसीबी और पोकलेन मशीन जब्त की है। इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। प्रभारी खनिज अधिकारी कामना गौतम ने मौके पर पहुंचकर नाले को नापजोख की। उन्होंने नाले से 696 घनमीटर की खनिज चोरी पकड़ी है, इस पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में खनन माफिया पीक्यू डेवलपर्स के 5 लोगों पर 10 लाख 45 हजार का जुर्माना लगाया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

अस्पताल में कैंसर पेशेंट नाबालिग से अनैतिक कृत्य का प्रयासः वार्ड बॉय के खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

रामलाल पगारे, तहसीलदार, बुरहानपुर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m