इटावा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री ने ट्रकों का निरीक्षण किया और ओवरलोड पाने पर इटावा एआरटीओ बृजेश यादव को सस्पेंड किया. वहीं औरैया और जालौन एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि इटावा जिले में चल रहा ओवरलोडिंग का खेल शुक्रवार सुबह परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के सामने भी आ गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मानक से ज्यादा मौरंग लदे ट्रक देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने मौके पर ही एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का मौखिक आदेश दिया. इसके बाद शुरू हुआ चेकिंग अभियान रात करीब साढ़े आठ बजे तक चलता रहा. कुल 44 ट्रक पकड़े गए. इनमें आठ को सीज कर दिया गया जबकि बाकी के पेपर ठीक होने पर उन्हें छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें – अचानक धसा एक्सप्रेसवे, भारी दरार पड़ने से लगा लंबा जाम, देखिए Video

मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक्सप्रेसवे से होकर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे. सैफई स्थित फूड प्लाजा पर वह रुके और जब कुछ देर बाद बाहर आए तो बाहर मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक खड़े देखे. यह देख वह भड़क गए. मौके पर मौजूद एआरटीओ प्रशासन बृजेश यादव को फटकार लगा दी. फिर एआरटीओ प्रवर्तन मोहम्मद कय्यूम के बारे में पूछा और मौके पर उन्हें पाकर निलंबित करने का मौखिक आदेश दिया.