शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी के कोलार रोड से सवा सात करोड़ रुपए की जमीन से प्रशानस ने अतिक्रमण हटवाया. यहां ग्राम कालापानी में सदरुद्दीन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था.

इसे भी पढ़ें ः MP में कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, दो-दो नामों का किया पैनल तैयार, इन पर लगेगी मुहर

बता दें कि एसडीएम क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि कोलार तहसील अमले ने करीब 7 करोड़ 30 लाख रुपए कीमती सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया है.

इसे भी पढ़ें ः लखीमपुर खीरी की घटना पर MP के किसानों में भड़का आक्रोश, विरोध में किसान नेता ने किया ये ऐलान