अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले में कल यानी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना है. इसको लेकर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह सुचारू रूप से चले, इसकी जानकारी ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि नवगछिया की ओर से गंगा पार से आने वाली वाहन से महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस के टर्न पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल में वाहनों का ठहराव होगा. 

ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था 

वहीं, कहलगाव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज ट्रिपल आईटी माउंट असीसी में ही रुकेंगे. शहर के लोगों के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल, लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल रहेगी. तिलका मांझी से हवाई अड्डा तक वाहन चलाना पूर्ण रुपेण व प्रतिबंधित रहेगा. मुंगेर-सुल्तानगंज से आने वाली वाहन को लोदीपुर की तरफ टोल प्लाजा के पास, बंशी टिकर, ग्लोकल हॉस्पिटल के पास मैदान में ही लगाना है. 

एंबुलेंस सेवा रहेगी बहाल 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक के परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दिया जायेगा. एंबुलेंस सेवा बहाल रहेगी. दोगच्छी से किसी तरह का वाहन शहर में नहीं आने दिया जायेगा. गौरतलब हो की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था में 300 जवान बहाल रहेंगे, जो पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से देखेंगे. यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बागेश्वर धाम वाले बाबा पर तेज प्रताप का बड़ा आरोप, कहा- ‘अगर बागेश्वर बाबा इन घटनाओं को पहले बता देते, तो किसी की जान नहीं जाती’