नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को पेश किए गए बजट में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लुटियन ज़ोन में करीब दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बजट में प्रदूषण नियंत्रण, हरियाली बढ़ाने, पर्यावरण सुधार और नागरिक सेवाओं को सरल बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। एनडीएमसी प्रमुख केशव चंद्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से भारत सरकार की निर्भया फंड योजना के तहत सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस के बीच सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड साझा की जाएगी, जिससे निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और अब तक 82 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जा चुका है।
NDMC के बजट 2026–27 में नई दिल्ली के इलाकों में नाइट बाजार शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके तहत कुछ चुनिंदा बाजारों में लोग रात के समय भी खरीदारी कर सकेंगे, साथ ही खाने-पीने और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे देर रात तक चहल-पहल बनी रहेगी। एनडीएमसी के मुताबिक, नाइट बाजारों को पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। बाजारों में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोग बिना किसी डर के बाहर निकल सकें। रात के समय सफाई के लिए अलग टीम तैनात की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा कनॉट प्लेस, खान मार्केट और सरोजिनी नगर जैसे प्रमुख इलाकों की सड़कों पर लाइटिंग व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि नाइट बाजारों के दौरान आवाजाही सुरक्षित और सुगम बनी रहे।
दुकानदारों से ज्यादा ग्राहकों का फायदा
एनडीएमसी के इस फैसले से दुकानदारों को अधिक ग्राहक मिलने की उम्मीद है, वहीं युवाओं और पर्यटकों के लिए नाइट बाजार एक नया आकर्षण बन सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। योजना के तहत बाजार देर रात तक खुले रहेंगे और सुरक्षा, साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाया जाएगा, जिससे व्यापार और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिल सके। ये सभी घोषणाएं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के बजट 2026–27 में की गई हैं। इस बार NDMC ने कुल ₹5,953 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस रखा गया है।
बजट में कोई नया TAX नहीं
इस बजट की सबसे बड़ी राहत यह है कि इसमें न तो कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही किसी मौजूदा टैक्स की दर बढ़ाई गई है। इसके बावजूद NDMC ने अगले वित्त वर्ष में ₹143 करोड़ के मुनाफे का अनुमान जताया है। यानी बिना टैक्स का बोझ बढ़ाए भी वित्तीय संतुलन बनाए रखने का दावा किया गया है।
बजट में पानी और सफाई से जुड़ी कई अहम योजनाएं भी शामिल की गई हैं। 34 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में हर घर नल से पानी पहुंचाने, 24 घंटे जलापूर्ति के पायलट प्रोजेक्ट और मानसून के दौरान जलभराव से निपटने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की योजना रखी गई है। सुरक्षा के लिहाज से 2,000 से अधिक नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी बजट का हिस्सा है।
कुल मिलाकर NDMC का बजट 2026–27 नाइट बाजार, टैक्स में राहत, प्रॉपर्टी सिस्टम में सुधार और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस करने वाला बजट माना जा रहा है। अब देखना होगा कि ये घोषणाएं कितनी जल्दी जमीन पर उतरती हैं।
डार्क स्पॉट होगा खत्म
एनडीएमसी प्रमुख केशव चंद्रा ने बताया कि नई दिल्ली क्षेत्र में डार्क स्पॉट खत्म करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान करीब 700 डार्क स्पॉट की पहचान कर वहां अंधेरे की समस्या दूर की गई थी। चंद्रा के अनुसार, अब एक बार फिर जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि बचे हुए डार्क स्पॉट्स की पहचान कर उन्हें भी रोशनी से सुरक्षित बनाया जा सके।
तैयार होगा मियावाकी फॉरेस्ट
एनडीएमसी क्षेत्र को देश के सबसे अधिक हरित स्थानीय निकायों में गिना जाता है। इसके बावजूद परिषद अपने इलाके की हरियाली को और बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में एनडीएमसी दो स्थानों पर मियावाकी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे शहरी हरित क्षेत्र को और मजबूत किया जा सकेगा।
धूल मुक्त NDMC
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि परिषद का लक्ष्य पूरे NDMC क्षेत्र को धूल-मुक्त बनाना है। इसके लिए सड़क और सार्वजनिक स्थलों की सफाई में पूरी तरह मैकेनिकल स्वीपिंग पर जोर दिया जा रहा है, ताकि धूल प्रदूषण को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सके।
पानी के 40 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे
NDMC अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए परिषद पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में हर दिन 45 अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए जाते हैं, जिनकी नियमित जांच की जाती है, ताकि पानी की गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरे।
स्कूली बच्चे AI का करेंगे उपयोग
NDMC स्कूलों के छात्रों को अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों के लिए एआई के 15 टूल्स पर आधारित विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया गया है। परिषद के पास पहले से ही एआई में प्रशिक्षित 300 विद्यार्थियों की एक टीम मौजूद है, जो इस पहल को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
143 करोड़ रुपये के मुनाफे का बजट
NDMC ने लगातार मुनाफे वाला बजट पेश करने की परंपरा जारी रखी है। वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए कुल ₹143.05 करोड़ के मुनाफे का बजट प्रस्तुत किया गया है। इस बजट में परिषद ने आम जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है।
NDMC बजट 2026–27 हाइलाइट्स:
• कुल बजट: ₹5,953 करोड़, टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं
• अगले वित्त वर्ष के लिए अनुमानित मुनाफा: ₹143 करोड़
• NDMC और दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी कैमरे लिंक किए जाएंगे
• प्रॉपर्टी और रजिस्ट्री से जुड़े कामों को आसान और डिजिटल बनाने का लक्ष्य
• पानी, सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर
• 34 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में हर घर नल से पानी उपलब्ध कराना, 24 घंटे पानी सप्लाई पायलट प्रोजेक्ट
• बारिश में जलभराव से निपटने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम
• सुरक्षा बढ़ाने के लिए 2,000 से ज्यादा नए CCTV कैमरे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


