किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सी.एम. मान ने पंजाब में धान की फसल को लेकर किसानों के लिए तारीखों का ऐलान किया है। धान लगाने को लेकर सी.एम. मान ने पंजाब को 4 जोनों में बांटा है।
उन्होंने कहा कि भूमिगत जल की रक्षा करना उनका उद्देश्य है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पंजाब में अलग-अलग जोनों में अलग-अलग तारीखों में धान लगेगी। 10 जून से धान लगानी शुरू की जाएगी।
4 जोनों में जानें कब और कहां लगेगी धान
10 तारीख को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी।
16 जून को इन 7 जिलों, फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में धान लगाई जाएगी।
19 जून को इन 7 जिलों, रूपनगर, मोहाली, कपूरथला, लुधियाना, फजिल्का, बठिंडा, अमृतसर में धान लगाई जाएगी।
21 जून को पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री,मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, मानसा, बरनाला में धान लगाई जाएगी।
सी.एम. मान ने कहा कि बिजली पक्षों कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब खेतों में पनीरी बोई जाएगी तब उसके लिए 4 घंटे बिजली दी जाएगी। हर रोज सुबह 5 से 9 बजे या शाम 6 से 10 बजे तक बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आपके फोन पर मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि पनीरी, चारा और सब्जियों को बिजली मिलती रहेगी। नहरी पानी भी अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
सी.एम. मान ने खास अपील करते हुए कहा कि जब नहरी पानी मिले तो मोटर और ट्यूबवैल बंद कर रखना क्योंकि सबको मिलकर धरती के निचले स्तर का पानी बचाना है।
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..