किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सी.एम. मान ने पंजाब में धान की फसल को लेकर किसानों के लिए तारीखों का ऐलान किया है। धान लगाने को लेकर सी.एम. मान ने पंजाब को 4 जोनों में बांटा है।
उन्होंने कहा कि भूमिगत जल की रक्षा करना उनका उद्देश्य है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पंजाब में अलग-अलग जोनों में अलग-अलग तारीखों में धान लगेगी। 10 जून से धान लगानी शुरू की जाएगी।
4 जोनों में जानें कब और कहां लगेगी धान
10 तारीख को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी।
16 जून को इन 7 जिलों, फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में धान लगाई जाएगी।
19 जून को इन 7 जिलों, रूपनगर, मोहाली, कपूरथला, लुधियाना, फजिल्का, बठिंडा, अमृतसर में धान लगाई जाएगी।
21 जून को पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री,मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, मानसा, बरनाला में धान लगाई जाएगी।
सी.एम. मान ने कहा कि बिजली पक्षों कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब खेतों में पनीरी बोई जाएगी तब उसके लिए 4 घंटे बिजली दी जाएगी। हर रोज सुबह 5 से 9 बजे या शाम 6 से 10 बजे तक बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आपके फोन पर मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि पनीरी, चारा और सब्जियों को बिजली मिलती रहेगी। नहरी पानी भी अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
सी.एम. मान ने खास अपील करते हुए कहा कि जब नहरी पानी मिले तो मोटर और ट्यूबवैल बंद कर रखना क्योंकि सबको मिलकर धरती के निचले स्तर का पानी बचाना है।
- ग्वालियर पार्षद उपचुनाव: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा
- IPS Transfer Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें
- BREAKING: IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार और बिमला गुंज्याल संभालेंगे ये नई जिम्मेदारी