अनिल सक्सेना, रायसेन। बीजेपी नेत्री और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को सुबह रायसेन पहुंची। वे रायसेन के ऐतिहासिक किले पर स्थित शिव मंदिर (सोमेश्वर धाम) में बंद दरवाजे के सामने पूजा-अर्चना की। उन्होंने दरवाजे पर ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया और आरती की। इस दौरान शिवभक्त, उनके समर्थक और पुलिस अधिकारी मौजदू थे। उमा भारती ने ऐलान किया है कि सोमेश्वर धाम शिव मंदिर का जब तक ताला नहीं खुलेगा, वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगी, क्योंकि बिना ताला खोले उन्होंने दूर से शिवलिंग पर जल अर्पित करना पड़ा है।
बता दें कि वे आज सुबह रायसेन पहुंची थी। शहर पहुंचने पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को रायसेन के ऐतिहासिक किले पर जाने की अनुमति प्रशासन ने दी थी। लेकिन क्या उमा भारती जलाभिषेक कर पायेंगी या उन्हें रोक दिया जाएगा इस पर संशय कायम था। उनके उग्र स्वभाव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर था। वहीं लोगों की नजर भी लगी रही है कि क्या वें ताला तोड़ मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना करेंगी। फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कानून का पालन करते हुए सम्मानजनक ढंग से मंदिर के बाहर से ही पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त ऐलान किया है।
Read More:Breaking: बीजेपी नेत्री उमा भारती पहुंची रायसेन, किले पर स्थित शिव मंदिर में करेंगी जलाभिषेक, मीडिया को बीच रास्ते में रोका, भक्तों और पुलिस में धक्का-मुक्की
उनके शहर आगमन पर पुलिस प्रशासन और एसटीएफ के जवान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे। किले में प्रवेश को लेकर शिव भक्तों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की भी खबर है। शिवभक्त किले में जाने के लिए प्रयास कर रहे थे वहीं पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। ऐतिहासिक किले पर जाने से पहले मीडिया को भी रोक दिया गया बाद में जाने दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे