शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ‘मध्यप्रदेश में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला’ का आयोजन हुआ है। सीएम मोहन यादव गौ रक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करत हुए कहा कि गौ संवर्धन के लिए समिति बनाई जाएगी। जिसमें राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन,धर्मस्व विभाग,पशुपालन, ग्रामीण विकास और वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम गौ शाला को आत्मनिर्भर बनाएंगे। अगली बरसात तक गौ माता को सूखे में बैठने की व्यवस्था सरकार करेगी। सड़क पर गाय नजर नहीं आएगी। ये वर्ष गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। गाय के आहार अनुदान की राशि दोगुना करने का ऐलान भी डॉक्टर मोहन यादव ने किया।

शिवराज सिंह का खड़गे पर पलटवार: बोले- ‘कहीं ऐसा न हो कि उंगलियों पर गिनने लायक ही नेता पार्टी में बचें’

सीएम मोहन के बड़े फैसले-

  • गायों के प्रतिदिन आहार अनुदान की राशि 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये की गई।
  • सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि हमारा नया साल गुड़ी पड़वा से शुरू होता है इसीलिए ये साल गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
  • प्रदेश की चरनोइ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
  • डॉक्टर मोहन यादव का ऐलान आगामी बारिश तक सड़कों पर गाय नजर नहीं आएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H