राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि को 2 से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किया जाएगा. 50 लाख रुपये विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावा मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा. विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सीएम शिवराज ने कहा कि भू मकाफ़ियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है. जो जमीन मुक्त कराई गई है, वह गरीबों को मकान बनाने के लिए दे दी जाएगी. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. भोपाल में हाल ही संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. चिटफंड घोटाले वालों से राशि वसूल कर लोगों को लौटा रहे हैं.
पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने मिलेगी छुट्टी
मध्य प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को देखने की छुट्टी दी जाएगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है. राज्य सरकार ने आदेश भी जारी किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस कर्मियों को फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए छुट्टी दी जाएगी. इस संबंध में डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस फिल्म में अन्य कलाकारों के साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रबर्ती ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. इससे पहले रविवार को एक ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा था कि फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को बयां करती है. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि इस फिल्म को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जाए. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित द कश्मीर फाइल्स, कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी कहती है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के बाद, कश्मीरी पंडितों को यहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हिंदुओं को यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें