हरियाणा कांग्रेस में संगठन के गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले का पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन के गठन की कवायद तेज कर दी गई है.

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के जिलों में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचेगे जो कार्यकत्ताओं से फीडबैक लेंगे, जिसके बाद पदाधिकारियों का एक पैनल तैयार किया जाएगा. बाबरिया ने कहा कि महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ एससी-बीसी को भी संगठन में तवज्जो मिलेगी.


कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि जो नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है उन्हें संगठन में एडजस्ट किया जाएगा. उन्होंने इशारा कर दिया है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में संगठन की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. संगठन का गठन पूरे चरणबद्ध तरीके से होगा, इस गठन की प्रक्रिया में 5 से 6 महीने का टाइम लगेगा. मैरिट के आधार पर ही नेताओं को संगठन में जगह दी जाएगी. संगठन की पहली लिस्ट में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है. इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी तथा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी.

Big announcement of Haryana Congress Chief, SC-BC will also get attention in the organization along with women-youth in Lok Sabha Elections 2024