चंडीगढ़। पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे और शिरोमणि अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने पूर्व विधायक की सरकारी पेंशन छोड़ने का ऐलान किया है. उन्हें पेंशन के तौर पर करीब 5 लाख रुपए मिलने की चर्चाएं चल रही थीं. हालांकि ये औपचारिक नहीं था. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल ने 10 विधानसभा चुनाव जीते, हालांकि इस बार वे लंबी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए.

पंजाब में अब भ्रष्टाचारियों की नहीं खैर, CM भगवंत मान का ऐलान- ‘कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर भेजना’

शिरोमणि अकाली दल ने किया ट्वीट

प्रकाश सिंह बादल के हवाले से शिरोमणि अकाली दल ने यह ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया कि वह पंजाब सरकार और स्पीकर से गुजारिश करते हैं कि उन्हें पूर्व विधायक के तौर पर जो भी पेंशन या भत्ते मिलते हैं, वह न दिए जाएं. इसकी जगह उसका पंजाब के हित के लिए इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह औपचारिक पत्र भी सरकार को भेज रहे हैं.

पंजाब सांसदों की सोनिया गांधी से दो टूक, कहा- ‘चुनाव में हार के लिए हरीश चौधरी और अजय माकन जिम्मेदार, खड़गे कमेटी से हुई थी पतन की शुरुआत’

एक से ज्यादा बार विधायक चुने जाने पर पेंशन भी एक से ज्यादा बार लिए जाने का उठा था मुद्दा

गौरतलब है कि पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार में इनकम टैक्स का मुद्दा उठा था, जिसमें RTI के जरिए पता चला कि प्रकाश सिंह बादल और नवजोत सिंह सिद्धू समेत 93 विधायकों का आय कर पंजाब सरकार भर रही है. 4 साल में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार ने पौने 3 लाख करोड़ का इनकम टैक्स भरा. उस वक्त यह भी मुद्दा उठा था कि सिर्फ इनकम टैक्स ही नहीं बल्कि कई विधायक बार-बार चुने जाने की वजह से एक से ज्यादा पेंशन ले रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नाम प्रकाश सिंह बादल का है. उस वक्त पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विपक्षी दल नेता हरपाल चीमा स्पीकर से मिले थे. उन्होंने कहा था कि एक विधायक को एक ही पेंशन मिले, चाहे वह कितनी ही बार चुना गया हो. उन्होंने तत्कालीन स्पीकर राणा केपी को इसका पत्र भी सौंपा था.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पदभार किया ग्रहण, जनहितैषी नीतियों का किया वादा

92 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत

गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी, 18 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी, 1 पर अन्य, 3 पर शिरोमणि अकाली दल और एक पर बसपा ने जीत दर्ज की है. वहीं आप की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए, जिनमें शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, 5 बार के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं.