चंडीगढ़। यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान किया है. पंजाब के सीएम चन्नी ने घोषणा की है कि हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

BREAKING : राहुल और प्रियंका गांधी को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत…

 

चन्नी ने कहा- “हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. पंजाब सरकार की ओर से मैं पत्रकार सहित मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं.”

दिल्ली : सीमापुरी में पुलिसकर्मियों से मारपीट और पथराव के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

 

बता दें कि फिलहाल चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं. ये सभी वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कमलनाथ ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, चार ट्वीट कर बोले- संघर्ष रहेगा जारी

 

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान चन्‍नी ने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. दोनों नेताओं की पंजाब से जुड़े और कई मसलों पर चर्चा हुई.

Baghel Leaves for Lucknow Along with Rahul Gandhi

 

चन्‍नी मंगलवार शाम को गृह मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. इस मीटिंग के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्‍होंने बताया कि ‘आज मैंने गृह मंत्री से मुलाकात की. उनसे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा है. मैंने उनसे लखीमपुर खीरी घटना पर बात की है. साथ ही पंजाब बॉर्डर को सील करने को कहा है, ताकि पंजाब में हथियार और नशे की सामग्री न आ सके.