वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन में हैं। कहीं अधिकारियों को दो टूक लहजों में चेतावनी दे रहे हैं तो कहीं सीधे कार्रवाई। शनिवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ ऐसे ही मूड में नजर आए। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि में अब कोई सीमेंट प्लांट नहीं लगेगा। सतना में प्रचूर मात्रा में चूना पत्थर मौजूद है। लेकिन जहां खेती हो रही वहां से चूना पत्थर नहीं निकलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लीज की ऐसी ही एक फाइल को मंच से ही कैंसिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज मंत्री निर्देश देते हुए कहा कि फाइल में कैंसल लिखें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना जिले के रैगांव के दौरे पर हैं। यहां आयोजित एक आम सभा में उन्होंने ये ऐलान किया। आपको बता दें खंडवा लोकसभ और रैगांव सहित 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
इसे भी पढ़ें ः मौसम : एमपी में इन जिलों में अगले 24 घंटों में होगी बारिश, यहां गिर सकती है बिजली
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक