David Warner Bat Broke: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बीबीएल के 29वें मुकाबले में 88 रनों की नाबाद पारी खेली, इस मैच में उनका बल्ला तक टूट गया, लेकिन वो आखिर तक नाबाद रहे.

David Warner Bat Broke: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2024-25 का जलवा है. इस लीग में एक तरफ जहां चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज जलवा दिखा रहे हैं. इस लीग के 29वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी हैरान रह गए. यह मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया. सिडनी थंडर की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला अचानक टूट गया.

यह वाकया तब हुआ जब वॉर्नर ने गेंदबाज रिली मैरिडिथ की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की. जैसे ही बल्ला टूटा, उसका एक हिस्सा वॉर्नर के सिर पर जा लगा. यह नजारा देखकर फैंस हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 66 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन फिर भी हार झेलनी पड़ी. होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 16.5 ओवरों में मैच जीत लिया. टिम डेविड 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेलकर मैच जिता ले गए, उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. अब जानिए डेविड वॉर्नर के बल्ले टूटने की घटना के बारे में..

गेंदबाज रिली मैरिडिथ का कमाल

दरअसल, रिली मैरिडिथ अपनी टीम के लिए पारी का चौथा ओवर लेकर आए थे, जिसकी पहली गेंद पर उन्होंने वॉर्नर का बल्ला तोड़ दिया. गेंद को पास आता देख वॉर्नर ने बल्ला घुमाया, जैसे ही गेंद से वो टकराया तो टूट गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वॉर्नर का बल्ला तोड़ने वाले गेंदबाज रिली मैरिडिथ ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके.

डेविड वॉर्नर की फॉर्म में धमाल (David Warner Bat Broke)

दरअसल, बिग बैश लीग 2024-25 में डेविड वॉर्नर बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक 4 मैचों में वो 3 फिफ्ठी ठोक चुके हैं. उन्होंने मेलबर्न रेनीगेड्स के खिलाफ नाबाद 86 रन बनाए थे, फिर पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 49 रन किए. इसके बाद ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 50 रन बनाए. अब होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ नाबाद 88 रन किए.