मुंबई। कोरोना की वजह से आईपीएल से लेकर टी-20 तक का शेड्यूल बिगड़ने के बाद भी बीसीसीआई की हिम्मत बरकरार है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब आने वाले सालों में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा टी20 और वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए दावा करने की तैयारी में जुटा है.

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश किया जाएगा. इस पर शीर्ष परिषद सैद्धांतिक तौर पर सहमत है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE: कवर्धा में 5 बैगा आदिवासियों की मौत से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

इसके अलावा बीसीसीआई कोरोना काल में रणजी ट्रॉफी के रद्द होने के बाद घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी फैसला किया है. कोरोना की वजह से घरेलू मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए काफी समय से उन्हें बोर्ड की ओर से मुआवजा देने की बात कही जा रही है. इस बात पर अब मुहर लगती नजर आ रही है.

Read more : UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’