चंडीगढ़। अगले साल पंजाब की सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस (Punjab Congress) ने ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने रविवार को कपूरथला जिले के फगवाड़ा में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि हिन्दू वोट बैंक कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के गठबंधन पर अपना भरोसा जता सकता है. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस वोट बैंक को अपने हाथों से सरकने नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने ब्राह्मण सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि वो संस्कृत सीखने की कोशिश करेंगे. सीएम चन्नी ने महाभारत और श्रीमद् भगवदगीता के लिए शोध केंद्र (research centre) खोलने का भी ऐलान किया.

कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 लोकसभा से पारित: विपक्ष ने बताया काला दिन, सरकार ने जानबूझकर हंगामा करने का लगाया आरोप

 

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जापानी भाषा के पाठ्यक्रम में एडमिशन ले चुके हैं. पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा कि खाटी में भगवान पुरुषोत्तम के तपोस्थली को पुरातात्विक केंद्र के तौर पर तब्दील किया जाएगा. सीएम चन्नी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो करोड़ के वार्षिक अनुदान के साथ लॉर्ड पुरुषोत्तम चेयर स्थापित करने का भी ऐलान किया. चन्नी ने भगवान पुरुषोत्तम तपोस्थल के अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि सदियों से ये महापुराण इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. रिसर्च सेंटर उनकी प्रेरणास्पद बातों को सरल शब्दों में आम जनता तक पहुंचाएगा. चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार इस महात्वाकांक्षी परियोजना में शंकराचार्य जी का सहयोग लेने का भी प्रयास करेगी.

एक बार फिर टकराए सिद्धू और CM चन्नी, केबल टीवी नेटवर्क ‘फास्टवे’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर साधा निशाना

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि भगवान पुरुषोत्तम की मां रेणुका जी के तीर्थस्थान के विकास के लिए 75 लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में ब्राह्मण कल्याणकारी बोर्ड गठित किया जाएगा.