नीलेश भानपुरिया,झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) परिवहन कर रहा ट्रक (Truck) पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक में रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट (cylinder blast) होने लगे। इस बड़े हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने की आशंका है। दुर्घटना की वजह से स्टेट हाइवे क्रमांक 39 ठप हो गया है। वहीं मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। यह मामला पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी चौकी का है।
जानकारी के अनुसार बदनावर झाबुआ स्टेट हाईवे सारंगी चौकी के समीप ग्राम महूडा में एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें तुरंत आग लग गई है। वहीं ट्रक में रखी एलपीजी के सिलेंडर लगातर ब्लास्ट हो रहे हैं। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के ड्राइवर व एक अन्य साथी के घटना में जिंदा जलने की सूचना है।
दुर्घटना के बाद बदनावर झाबुआ स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए आस पास के 1 किलोमीटर के गांव खाली कराए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पेटलावद फायरब्रिगेड व प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक