स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होगा और इस टेस्ट मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है भारत जहां सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है क्योंकि मोहम्मद शमी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं तो वहीं कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश वापस लौट चुके हैं।

 

लेकिन वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भी अब बड़ा झटका लगा है, दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी टीम से बाहर हो गए हैं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के चलते सीरीज के पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे वही चोटिल होने के कारण अब सीन एबॉट दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी किए गए एक बयान में साफ किया गया है कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिन्हें तीसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है फिलहाल दोनों के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने के कोई आसार नहीं है।

 

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिससे वो अबतक उबर नहीं सके हैं, इसलिए भारत के साथ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंडिया ए खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलते हुए सीन एबॉट चोटिल हुए थे, उन्हें कॉफ इंजरी का सामना करना पड़ा था, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग रहा है। इस कारण भी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वो भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विल पुकोवस्की भई पहले ही बाहर हो चुके हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढत पहले ही ले चुका है।