पंजाब पुलिस से बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार मोहाली कोर्ट ने राजजीत को भगौड़ा करार दे दिया है.
ए.आई.जी. राजजीत ड्रग केस में फरार चला आ रहा है। वह लगातार जमान के लिए याचिका दायर कर रहा था। बता इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त आई.जी. राजजीत सिंह को राहत देने से इनकार कर दिया था।
बर्खास्त अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति पटीशन के जरिए एस.टी.एफ. द्वारा दर्ज मामले में की जांच सी.बी.आई. या पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य की जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की थी।
ये है मामला
दरअसल, साल 2017 में ए.आई.जी. रहे राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके घर की तलाशी में एके-47, 3 किलो स्मैक, 4 किलो हेरोइन व अन्य हथियार बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को भी नौकरी से बर्खास्त किया गया। राजजीत सिंह पर कई जिलों में एस.एस.पी. रहते हुए नशा तस्करों से सांठगांठ का आरोप है। राजजीत पर आरोप है कि उसने तरनतारन में एस.एस.पी. रहते हुए नशे के मामले में जांच हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह से करवाई थी।
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन