पंजाब पुलिस से बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार मोहाली कोर्ट ने राजजीत को भगौड़ा करार दे दिया है.


ए.आई.जी. राजजीत ड्रग केस में फरार चला आ रहा है। वह लगातार जमान के लिए याचिका दायर कर रहा था। बता इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त आई.जी. राजजीत सिंह को राहत देने से इनकार कर दिया था।

Moga SSP Raj Jit Singh Hundal

बर्खास्त अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति पटीशन के जरिए एस.टी.एफ. द्वारा दर्ज मामले में की जांच सी.बी.आई. या पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य की जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की थी।

ये है मामला

दरअसल, साल 2017 में ए.आई.जी. रहे राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके घर की तलाशी में एके-47, 3 किलो स्मैक, 4 किलो हेरोइन व अन्य हथियार बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को भी नौकरी से बर्खास्त किया गया। राजजीत सिंह पर कई जिलों में एस.एस.पी. रहते हुए नशा तस्करों से सांठगांठ का आरोप है। राजजीत पर आरोप है कि उसने तरनतारन में एस.एस.पी. रहते हुए नशे के मामले में जांच हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह से करवाई थी।

Big blow to AIG Rajjit Singh, sacked from Punjab Police, Mohali court called Rajjit a fugitive