Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में चल रहे मनमुटाव के कारण नवादा में जिला स्तर के 4 नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि बीते 18 मार्च को बीजेपी द्वारा 26 सदस्यीय जिला पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई थी. इसके बाद से अब तक पार्टी में कई लोगों ने अपने पद को लेकर नाराजगी जताई है.

इन नेताओं ने अपने पद से दिया इस्तीफा

पद से इस्तीफा देने वालों में गौरव शांडिल, नंदकिशोर चौरसिया, प्रमोद चंद्रवंशी और अन्नपूर्णा कपूर शामिल हैं. नई लिस्ट के अनुसार, गौरव शांडिल को जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया था. नंदकिशोर चौरसिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया था. प्रमोद चंद्रवंशी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था तो वहीं एक महिला अन्नपूर्णा कपूर को मंत्री का पद दिया गया था.

पार्टी में दरकिनार किए जाने पर इस्तीफा

गौरव शांडिल ने बताया कि, रजौली प्रखंड अध्यक्ष के रूप में वे कार्य कर रहे थे, लेकिन लिस्ट जो जारी हुई है उसमें उन्हें दरकिनार किया गया है. इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वे प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और फिर आगे का निर्णय लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, एक साथ उनके सभी समर्थक अधिक की संख्या में इस्तीफा भी दे सकते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद लेंगे निर्णय

नंद किशोर चौरसिया जो वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने कहा कि, जो 26 लोगों की लिस्ट जारी की गई है, उसे रद्द किया जाए. पार्टी जिस सिद्धांत पर चलती है, उस सिद्धांत पर हम लोग चलते हैं. कुछ ऐसे लोग हैं, जो पार्टी को बदनाम कर रहे हैं, इसलिए जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें उस पद से हमने इस्तीफा दिया है. पार्टी के साथ बने रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद ही आगे का निर्णय लेंगे.

प्रमोद चंद्रवंशी ने कही ये बात

प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि, हम लोग रजौली विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. पार्टी के लिए जो काम किया है वह पार्टी भी जानती है, लेकिन जिला अध्यक्ष ने गलत निर्णय लिया और इस गलत निर्णय का ही आलम यह है कि जो लिस्ट जो जारी हुई इसके बाद जो पद हमें दिया गया उस पद से हमने इस्तीफा दे दिया. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आगे की निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत, बहन भी घायल