Politics News. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए हैं.

मलूक नागर ने दो पन्ने का पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि बड़ी मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है. इस्तीफा देने के बाद वे रालोद मुखिया जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचे. मलूक आरएलडी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि इस बार बसपा ने उनका टिकट काट दिया है, जिसकी वजह से वे नाराज चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: वाराणसी सीट पर दिलचस्प हुआ इलेक्शन, PM मोदी के खिलाफ MP के पूर्व IPS अधिकारी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

मलूक नागर ने अपने पत्र में लिखा, “मौजूदा हालातों और राजनीतिक माहौल को देखकर, आज मैं, मेरे बड़े भाई लखीराम नागर, (पूर्व मंत्री, उप्र सरकार), मेरी धर्मपत्नी सुधा नागर, (पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष) हम सभी, बहुजन समाज पार्टी को छोड़ रहे है.”

उन्होंने कहा, “…देश के लिए कुछ करना है, इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं. हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं…”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक