जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 रसेड़ा के उर्मिला रविन्द्र यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है.  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया. 

जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी छगन मुंदड़ा, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और भाजपा नेता रवि पांडेय की उपस्थिति में उर्मिला यादव ने भाजपा प्रवेश किया.

गौरतलब है कि छगन मुंदड़ा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जिन्हें चांजगीर चांपा जिला पंचायत का प्रभारी बनाया गया है.