मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज 4 महीनों का समय बचा हुआ है, इस बीच कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने का कारण उन्होंने खुद की और कार्यकर्ताओं की पार्टी के द्वारा उपेक्षा करना बताया है।
दिनेश अहिरवार ने कहा कि लगातार पार्टी के द्वारा मेरी घोर उपेक्षा की जा रही थी। कांग्रेस पार्टी का चुना हुआ प्रतिनिधि था, 2013 मे मेने कांग्रेस पार्टी को जिताया था। जबकि कांग्रेस वहां से लगातार तीन बार हुए चुनाव में तीसरें और चौथे नंबर पर आतीं रही, मैंने और और मेरे साथ जुड़े कार्यकर्ताओं ने पार्टी को एक नंबर पर लाया था। इसके बाद भी उपर के जो नेता हैं, उन्होंने मेरी कदर नहीं की।
पूर्व विधायक ने कहा कि जनता मेरें साथ हैं, इसलिए में इन सारी चीजों को ध्यान में रखतें हुए उचित समझा की पार्टी से इस्तीफा दिया जाए। अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आए तो 4 दिन से लोग क्षेत्र में घूमने लगे हैं, यह ऊपर वाले नेताओं को ध्यान देना चाहिए की कौन आदमी क्षेत्र का है और कौन बाहरी है और किसका प्रभाव क्षेत्र में ज्यादा है। उसी को पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए, उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी मुझे टिकट देगी उस पार्टी से चुनाव लड़ लूंगा और जनता की सेवा में उनके बीच जाऊंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक