कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने भाजपा प्रवेश किया है. श्रुति चौधरी पूर्व सांसद भी हैं. बुधवार को दोनों दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुईं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. बत दें कि किरण चौधरी इस समय तोशाम से कांग्रेस विधायक हैं तो उनकी बेटी श्रुति चौधरी प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
किरण चौधरी को बीजेपी अब हरियाणा में खाली हुई सीट से राज्यसभा भेज सकती है. श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने इस बार श्रुति चौधरी का टिकट कटवाकर राव दान सिंह को दिलवा दिया, लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह भी चुनाव नहीं जीत सके.
बता दें कि किरण चौधरी दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव जीतने की वजह से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. राजनीतक गलियारों में चर्चा है कि उन्हें हरियाणा से राज्यसभा में भी भेजा जा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक