मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। विदिशा के पूर्व विधायक और चार बार चुनाव लड़ चुके शशांक भार्गव ने आज कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया और उन्हें जन नेता बताया।
शशांक भार्गव के साथ रायसेन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विदिशा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, विदिशा पार्षद सहित अन्य नेताओं ने भी की बीजेपी की सदस्यता ली। नर्मदापुरम और नरसिंहपुर के कार्यकर्ताओं ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि शशांक भार्गव चार बार कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें से तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी में शामिल होने के बाद शशांक भार्गव ने कहा, मेरे गुरु ने मुझे बीजेपी ज्वाइन करवाया है। मुझे आदेश किया गया तो मैं बीजेपी में आ गया। शिवराज जी को विदिशा से 10 लाख वोटों से जिताना है। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा उन्हें जिताने की।
इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं आप सब का बीजेपी में स्वागत करता हूं और आपको आश्वस्त करता हूं कि आपका परिवार में पूरा मान सम्मान रहेगा। आपके जो भी सुझाव रहेंगे उनका सदैव स्वागत रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बीजेपी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि शशांक भार्गव विदिशा के जन नेता हैं। वे कांग्रेस में सबसे सशक्त चेहरा हैं। बड़े निष्ठा से इन्होंने जनता की सेवा की। आज की दशा को देखकर इन्होंने देश की सेवा करने का फैसला लिया। नरसिंहपुर और विदिशा से आए लोगों का भी स्वागत करता हूं। हमारा लक्ष्य एक है, हमारे देश का विकास और जनता का सम्मान।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के 370 प्लस का अभियान का संकल्प एमपी में ही मोदी जी ने लिया था और हमे टास्क दिया था। ज्वाइनिंग का अभियान इस संकल्प के लिए बड़ा अभियान है। इस ज्वाइनिंग अभियान के तहत न केवल नेता कार्यकर्ता बल्कि अलग अलग वर्गो के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। विदिशा में यदि कांग्रेस थी तो शशांक भार्गव की वजह से। आज ऐसा लगता है की विदिशा की पूरी कांग्रेस बीजेपी में शामिल हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक